Hindi Poem : 🙏 नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे Shayarisksid00 पेज पर। दोस्तों हम आपके लिए यहां पर ले कर आए है। आपकी पसंदीता Hindi Poem, Hindi Kavita, जैसे की हम सब जानते हैं कि हिंदी कविता, Hindi Poem, का हमारे जीवन में कितना महत्व है। दोस्तों hindi Poem, Hindi kavita, हमारे जीवन का वो हिस्सा है जिसे हम कभी भूल नहीं सकते है। क्योंकि हमने जब से धरती पर जन्म लिया है तब से ही हिंदी कविता, hindi poem, hindi kavita, सुनना सुरू कर दिया था जिसे कभी hindi poem,hindi kavita, मां के गुनगुनाने में भी hindi kavita, ही होती थी मां के प्यार में भी hindi poem ,hindi kavita ही होती थी। अगर मां हमें जगाती थी तो वो जगाने पर गुनगुनाए जाने वाले बोल भी कोई ना कोई हिंदी कविता, hindi poem, hindi kavita, के ही होते थे। अगर मां सुलाती थी तब भी लोरियों में भी hindi poem, hindi kavita, का जिक्र होता था। इसलिए लिए दोस्तों हमारे जीवन में hindi kavita, hindi poem, ka बहुत ही महत्व रहा है। कभी मां गुनगुनाए तो कभी पापा गा के सुनाए कभी दादा जी गाए तो कभी दादी जी गुनगुनाए hindi poem ,hindi kavita, हर कोई हिंदी कविता ही सुनाए। और दोस्तों फिर होता है हमारे जीवन का दूसरा और बहुत अहम अध्याय सुरू जो होता है शिक्षा का हमारे जीवन में जैसे ही हम स्कूल जाना सुरू करते है। दोस्तों हमको स्कूल में भी सबसे पहले सुनने को hindi poem, hindi kavita, ही मिलती है hindi kavita, hindi poem, हमारे जीवन का वो हिस्सा है जो कभी खत्म ही नहीं होता है। जहां स्कूल में hindi kavita, hindi poem, पढ़ने को मिलती है फिर जैसे जैसे हम बड़े होते है फिर हमें hindi poem, hindi kavita, का एक नया रूप पढ़ने को मिलता है जिसको को हम प्रेमी कविता, लव poem, hindi love kavita के नाम से जानते है l दोस्तों जैसे की आप जानते हो hindi poem, hindi kavita, के उपर लिखने को बहुत कुछ है hindi poem, hindi kavita हमारे जीवन में कभी खत्म नहीं हो सकती है। हिंदी कवित, hindi poem, Hindi kavita, के बारे में आज इतना ही लिख पाऊंगा अगर लिखने में मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे नादान समझ के मेरे गलतियों को नजरंदाज करें।🙏
इसे पढ़ कर आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि हम सिर्फ आपके लिए और आपके चहरे पर मुस्कान लाने के लिए बहुत ही अच्छी Hindi poem, hindi kavita , प्रेम कविता, हिंदी कविता, तस्वीरों के साथ ले कर आते है दोस्तों हमारी Hindi kavita, hindi poem, आपको इंग्लिश शब्दों, English words, में भी पढ़ने को मिलेगी। मैं आशा करता हूं आपको यहां पर सबसे अच्छी hindi poem, hindi kavita, पढ़ने को मिलेगी जिससे आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पढ़ेगी और आपको hindi poem, hindi kavita के लिए जादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आपकी Hindi poem, और hindi kavita, पढ़ने में रुचि है तो आपको हमारी याद जरूर आएगी।
ll Love Poem On Hindi ll प्रेमी की कविता ll
प्यार एक खूबसूरत एहसास है जो सब को आपने जीवन में एक बार जरूर किसी ना किसी से हो जाता है। और इस कदर हो जाता है कि सोते जागते उठते बैठते खाते पीते सिर्फ उसी का ख्याल रहता है।
किसी ने सच कहा है अगर प्यार हो जाए तो इससे अच्छी कोई चीज नही लगती जब तक हो ना जाए इजहार मोहब्बत तब तक एक अलग सी बचेनी सी है रहती।
मेरी कहानी भी बिल्कुल ऐसी ही है।
इश्क तो हो गया है हमें उनसे लेकिन इजहार करना नही आता।
चाहती तो वो भी है हमें लेकिन खुल के बात करना उन्हें भी नही आता।।
इन आंखों में इतना भी ना उलझाया करो हमें,
इन आंखों में इतना भी ना उलझाया करो हमें,
कभी गिर गए तो संभाल नहीं पाओगे।
रोज मिलता हूं तुमसे कुछ कहने के लिए,
मगर यह सोचकर चुप रह जाता हूं
शायद तुम समझ नहीं पाओगे।
मुफ्त की मुस्कुराहट से हमें अपना गुलाम बनाओगे क्या?
यूं ही रूठ गया कभी तुमसे अगर तो हंसकर मनाओगे क्या?
जालिम अदाएं जालिम आंखें हुस्न की बारिश करती हुई जुल्फे होठों से रिश्ता हुआ इश्क किस-किस से छुप आओगे।
इन आंखों में इतना भी ना उलझाया करो हमें,
कभी गिर गए तो संभाल नहीं पाओगे।
रोज मिलता हूं तुमसे कुछ कहने के लिए,
मगर यह सोचकर चुप रह जाता हूं
शायद तुम समझ नहीं पाओगे।
कुछ बातें ऐसी है जो बताने लायक नहीं है शब्दों से परे महसूस किया जा सकता है।
नजर का टीका अब नहीं बचा सकता तुम्हें मेरी नजरों से हाथ थाम लो मेरा परखने के बाद छोड़ने का रिस्क भी लिया जा सकता है।
फिर कहां यह जवानी कहां यह दीवानगी कहां प्यार भरी बातों का हरा भरा जमाना?
कहीं यह दिन गुजर गए तो सच में बहुत पछताओगे।
इन आंखों में इतना भी ना उलझाया करो हमें,
कभी गिर गए तो संभाल नहीं पाओगे।
रोज मिलता हूं तुमसे कुछ कहने के लिए,
मगर यह सोचकर चुप रह जाता हूं
शायद तुम समझ नहीं पाओगे।
Writer---Arjun Khichar
0 Comments